Dehradunhighlight

ब्रेकिंग : कुछ देर में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक, इन बिंदुओं पर लग सकती है मुहर

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है। इस बैठक में नई आबकारी नीति पर मुहर लग सकती है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के दायरे में लाने पर भी निर्णय हो सकता है। प्रस्तावित आबकरीह नीति में शराब के रिटेल बिक्री दाम कम करने और दुकानों की संख्या बढ़ाने पर फोकस रह सकता है। इसका कारण है कि चालू वर्ष में आबकारी के तय राजस्व लक्ष्य को हासिल करने में विभाग को परेशानी हो रही है।

दुकानों की समय से नीलामी नहीं होने से विभाग 3100 करोड़ रुपये के लक्ष्य से काफी पीछे है। मंत्रिमंडल में अटल आयुष्मान योजना का प्रस्ताव भी आ सकता है। अभी तक तक सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। बैठक में पेयजल निगम और जल संस्थान के एकीकरण का प्रस्ताव भी आ सकता है।

Back to top button