Champawathighlight

चम्पावत की छात्रा ने बताई चीन में करोना की कहानी, 15 दिन तक कमरे में रहना पड़ा था कैद

breaking uttrakhand newsचम्पावत: चीन से एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस भारत लाए गए छात्रों में एक छात्र चम्पावत की भी है। छात्रा ने बताया कि चीन में हालत बहुत खराब हो गए हैं। उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनको खुद को बचाने के लिए एक-दो दिन नहीं। पूरे 15 दिन तक घर के भीतर ही कैद होना पड़ा था। तब जाकर वो खुद को किसी तरह बचा पाई थीं।

लोहाघाट पहुंचने के बाद उसने बताया कि कोरोना को डर चीन में भयंकर स्तर पहर है। डर से उनको भी 15 दिन तक चीन में घर में बंद रहने को मजबूर होना पड़ा था। इधर, कोरोना फैलने की खबर के बाद से परिवार में बेटी को लेकर डर का माहौल था। परिजन फोन से बेटी को नसीहत देने के साथ ही हौसला देते रहे। बेटी को अपने सामने पाकर मां समेत तमाम परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े।

Back to top button