Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती नकल मामले में एक गिरफ्तार

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलौर के नारसन खुर्द में चल रहे कोचिंग सेंटर चलाने वाले मुकेश सैनी ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने का झांसा देने की बात कबूली है।

मामले की शिकायत पुलिस से दो युवकों ने की थी। कोचिंग सेंटर संचालक मुकेश सैनी समेत आठ लोगों पर एक लाख रुपये लेकर नकल कराने का आरोप है। इस मामले में मंगलौर कोतवाली में मुकेश सैनी समेत आठ पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने फरार चल रहे गिरोह के सरगना मुकेश सैनी समेत अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।

फाॅरेस्ट गार्ड भीर्ती परीक्षा में करीब डेढ़ लाख युवा शामिल हुए थे। उनकी नौकरी की उम्मीद सिर्फ इस बात पर टिकी है कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है। हालांकि इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर लेबर बेरोजगार संगठन और कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

Back to top button