highlightNainital

पहले बड़े भाई को पीटा, फिर अपने ही घर को लगा दी आग…तो जिंदा जल जाता परिवार

breaking uttrakhand newsहल्द्वानीः हल्द्वानी से लगे चैखुटा में देर रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नशे में धुत्त युवक ने पहले अपने बड़े भाई के साथ शराब के नशे में मारपीट कर दी और जब भाई और उसका परिवार सोने लगा तो, अपने की घर को आग लगा दी। गनीमत रही कि आग लगने का पता तुंरत चल गया। वरना पूरा परिवार जिंदा जल जाता।

धारी क्षेत्र के चैखुटा में बुधवार रात एक युवक ने अपने घर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद युवक फरार हो गया। मुक्तेश्वर पुलिस ने गुरुवार रात को ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे धारी क्षेत्र के चैखुटा गांव निवासी उमेश चंद्र शराब के नशे में अपने घर में आग लगा दी। आग लगने से घर के अंदर रखा समान जलकर राख हो गया।

आरोपी के बड़े भाई जगदीश चंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई बंग्लुरू में प्राइवेट नौकरी करता है। कछ दिन पहले ही वो घर आया। दो दिन पहले वो शराब पीकर घर पर आया और शोकर करने लगा। उसे रोका तो उसने अपने बड़े भाई पर ही हमला कर दिया। उसने अपने बड़े भाई के साथ मारपीट भी की। उसके भाई का सोने वला गया। शराब के नशे धुत्त उमेश ने गुस्से मेंघर के एक कमरे में आग लगा दी।

Back to top button