Big NewsRudraprayag

बड़ी खबर : 29 अप्रैल को खुलेंग केदारनाथ धाम के कपाट, तैयारियां तेज

breaking uttrakhand newsरुद्रप्रयाग: भगवान भोलेनाथ के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। ओंकारेश्वर मंदिर में खास तैयारियां के बीच सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गई और उसके बाद तिथि निर्धारित की गई। इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे।

ओंकारेश्वर मंदिर में नौ बजे के बाद रावल गद्दी परिसर में हक-हकूकधारियों, आचार्यगणों, बीकेटीसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर धाम प्रस्थान का दिन भी तय किया किया। केदारनाथ यात्रा के सकुशल संचालन एवं विश्व कल्याण के लिए ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में महायज्ञ किया गया। इसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की पूजा-अर्चना चल रही है।

Back to top button