highlightNational

स्वाइन फ्लू के रिकॉर्ड तोड़ मामले, 14 दिन में 109 मरीज मिले, अलर्ट जारी


breaking uttrakhand news
दिल्ली :
दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने ऐसी दस्ताल दी कि सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. कुछ ही दिनों में रिकार्डतोड़ मामले मामले सामने आए हैं। फरवरी माह में केवल 14 दिन के भीतर ही 109 मरीजों में स्वाइन फ्लू मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 1 जनवरी से 16 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के 152 मरीज मिल चुके हैं।  इसमें से 2 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 109 मरीज शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दिल्ली देश में दूसरे नंबर पर है, जहां स्वाइन फ्लू के मामले सबसे ज्यादा मिले हैं। अभी तक तमिलनाडु में सर्वाधिक 174 मरीज मिले हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्वाइन फ्लू को लेकर अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी अस्पतालों को पर्याप्त दवाएं रखने के निर्देश दिए हैं। दरअसल पिछले दो महीने से दिल्ली में चीन से आने वालों की जांच का सिलसिला जारी है। कई मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वायरस की आशंका के चलते भर्ती किया था, लेकिन जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उन्हें एच1एन1 वार्ड में इलाज दिया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 16 फरवरी तक 884 मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक सर्वाधिक सात मरीजों की मौत हुई है।

Back to top button