Big NewsDehradun

महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बम-बम भोले के गूंजे जयकारे

breaking uttrakhand newsदेहरादून: महाशिवरात्रि पर उत्तराखंड में शिव मंदिरों में देर रात से ही भक्तों को तांता लगा हुआ है। सुबह होते ही शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव मंदिरों में भक्तों में लंबी लाइनें नजर आ रहीं हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश के हर कोने-कोने में भगवान शंकर के जयकारे ही गूंज रहे हैं। आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी तय की जाएगी।

हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले कांवड़ियों और व्रत रखने वालों ने हर-हर महादेव, ओम नमो शिवाय और बम बम भोले के जयकारों के साथ रुद्राभिषेक किया। मंदिर बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजते रहे। भक्तों ने भोले को पंचामृत, फूल व बेलपत्र अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। बारिश के बीच गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर, उत्तरकाशी में काशीविश्नाथ मंदिर और गढ़वाल, कुमाऊं, ऋषिकेश और हरिद्वार के सभी शिवालयों में पूजा अर्चना का दौर जारी रहा।

Back to top button