Big NewsDehradun

देहरादून ब्रेकिंग : सिटी बस, विक्रम और ऑटो का सफर हुआ महंगा, अब देने होंगे इतने रुपये

amit shahamit shahदेहरादून वासियों के लिए झटका देने वाली खबर है। जी हां अब देहरादून में सफर करना महंगा हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं ऑटो, विक्रम और सिटी में सफर करने की। जो लोग देहरादून की सड़कों पर ऑटो, सिटी बस और विक्रम में सफर करते हैं उनको अब और जेब ढीली करनी होगी यानी की उन लोगों को ज्यादा किराया देना होगा।

न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हुआ

बता दें कि सिटी बस में सफर के लिए न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो गया है तो वहीं विक्रम का न्यूनतम किराया 5 से 6 रुपये हो गया है। वहीं ऑटो में 20 रुपये के बजाए 50 रुपये न्यूनतम किराया देना ही होगा। बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण सचिव सनत कुमार सिंह ने मंगलवार को सिटी बस, विक्रम और ऑटो के किराए की नई दरें जारी कर दीं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सिटी बस के प्रति किलोमीटर किराए के स्लैब 16 से घटाकर 8 कर दिए हैं।

सिटी बसों का किराया अब

श्रेणी

2किमी तक            –      7 रुपये

2 से 6 किमी तक    –      10 रुपये

6 से 10 किमी तक   –     15 रुपये

10 से 14 किमी तक    –    20 रुपये

14 से 19 किमी        –     25 रुपये

19 से 24 किमी        –      30 रुपये

24 से 30 किमी        –      35 रुपये

29 किमी से अधिक    –       40 रुपये

टैक्सी मैक्सी कैब के किराए की नई दरें

वाहन    मैदानी क्षेत्र    पर्वतीय क्षेत्र

सामान्य    14 रुपये    16 रुपये

डीलक्स    17 रुपये    20 रुपये

लग्जरी    22 रुपये    25 रुपये

सुपर लग्जरी    35 रुपये    40 रुपये (किराया प्रति किलोमीटर)

Back to top button