highlightNainital

पत्रकार से मारपीट करना दारोगा को पड़ा भारी, एसएसपी ने किया सस्पेंड

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: हल्द्वानी में पिथौरागढ़ के पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विरोध में कोतवाली में धरने पर बैठे प त्रकारों के रुख को देखते हुए कोतवाल ने एसएसपी के आदेश को पढ़ कर सुनाया। इसके बाद पत्रकारों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी आए पत्रकार के साथ किसी बात को लेका दारोगा की बहस हो गई। दारोगा गालीगलौच करने लगा, जिसका पत्रकार ने विरोध किया। जिस पर दारोगा ने उनके साथ मारपीट कर दी। मामले की शिकायत पत्रकारों ने एसएसपी से की थी। कार्रवाई नहीं होने पर डीआईजी से भी शिकायत की गई, जिसके बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।

Back to top button