Big NewsDehradun

DG अशोक कुमार वेबसाइट हैक मामला, एक्सपायर हो चुका डोमेन ‘‘ह्यूमन इन खाकी’’


breaking uttrakhand news
देहरादून:
डीजी (लाॅ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार की वेबसाइट हैक होने के मामले में डीजी अशोक कुमार ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनकी वेबसाइट हैक नहीं हुई है। जिस डोमेन के हैक होने की बात कही जा रही है। वो काफी समय पहले ही एक्सपायर हो चुका है।

डीजी अशोक कुमार ने कहा कि वेबसाइट हैक नहीं हुई है। ह्यूमन इन खाकी डाॅट काॅम नाम से उन्होंने काफी समय पहले एक डोमेन लिया था। डोमेन को रिन्यू नहीं किया गया, जिसके चलते वो एक्सपायर हो गया था। उसी डोमेन को किसी ने खरीदकर उस पर आपत्तिजनक सामग्री डाल दी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की शिकायत गूगल से भी की थी। फिर से उसी डोमेन को लेना और अश्लील सामग्री डालने का मामला गंभीर है। इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से बार-बार एक ही डोमेन को खरीदना संदेह पैदा करता है। ये गंभीर मामला है।

Back to top button