Dehradunhighlight

उत्तराखंड : अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, टापू पर फंसे पर्यटक

breaking uttrakhand newsऋषिकेश: पूर्णानंद घाट पर बने टापू पर घूमने गए कोलकाता के तीन पर्यटक अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से परेशानी में फंस गए। लोगों ने घटना की जानकारी मुनिकीरेती पुलिस का दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद राफ्ट की सहायता से तीनों बंगाली पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला।

संजीत कुमार ने बताया कि तीनों पर्यटक गौतम मजूमदार, कोनंद चक्रवर्ती सुशील हलदर निवासी सतपुर थाना खड्डा कोलकाता पश्चिम बंगाल रविवार को पूर्णानंद गंगा तट पर पहुंचे थे। बताया कि गंगा का जलस्तर कम होने के कारण तीनों गंगा में बने टापू पर चले गए। कुछ ही देर में गंगा का जलस्तर बढ़ गया और टापू से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए। गंगा के तेज बहाव को देखकर तीनों पर्यटक घबरा गए और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी।

Back to top button