highlightSports

IPL शेड्यूल जारीः 29 मार्च को पहला मुकाबला, जानें अपनी फेवरेट टीम का मैच

breaking uttrakhand newsमुंबई: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 के लीग मैचों को शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल का बुखार पूरे भारत समेत दुनियाभर में छाया रहता है। लीग कस ये 13वों सीजन होगा। इस साल होने वाले आईपीएल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस बार आईपीएल में वीकेंड पर सिर्फ तीन मैच ही खेले जाएंगे, जिसमें शनिवार को एक और रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

इस वजह से टूर्नामेंट एक हफ्ता लंबा चलेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा। लीग स्टेज के सभी मैच 17 मई को समाप्त हो जाएंगे। अभी सिर्फ लीग मैचों के शेड्यूल ही जारी हुए हैं जिसे कुछ फ्रैंचाइजी ने जारी कर दिया है।

हालांकि अभी नॉकआउट मैचों के शेड्यूल नहीं आए हैं। विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के 11 दिन बाद ही शुरू हो जाएगा।

Back to top button