Big NewsNainital

बड़ी ख़बर : CM त्रिवेंद्र रावत ने कहा: अपना धर्म निभा रहे हैं हरीश रावत, जानें क्यों ?

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता वाले ट्वीट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत विपक्ष के बड़े नेता हैं और वो इस तरह के बयान देकर अपना धर्म निभा रहे हैं।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हो सकता है कि वो अपनी कांग्रेस पार्टी की हालत देखकर ऐसा कह रहे हों। अगर वह दिल्ली चुनाव के नतीजों से जोड़ रहे हैं तो उन्हें ये समझना चाहिए कि दिल्ली में भाजपा का वोट बैंक और सीटें बढ़ी हैं। जबकि कांग्रेस की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद भी इस तरीके के ट्वीट और बयान वो दे रहे हैं तो उनकी मानसिकता को आसानी से समझा जा सकता है। मुख्यमंत्री आज इमरजेंसी लैंडिंग के चलते हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Back to top button