Big NewsChampawat

बड़ी खबरः नेपाल सीमा पर कोरोना अलर्ट, विशेष टीम तैनात, भेजे गए डाॅक्टर

breaking uttrakhand newsटनकपुर: कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। चीनी नागरिक नेपाल के रास्ते इंडिया में आने की फिराक में हैं। कुछ दिन पहले ही नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के प्रयास में थे, जिनको वापस नेपाल लौटा दिया गया था।भारत-नेपाल सीमा पर टनकपुर और बनबसा में कोरोना वायरस जांच केंद्रों में आज से डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात कर दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. नमिता उप्रेती के आदेश पर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने डाॅक्टरों की तैनाती का रोस्टर भी जारी कर दिया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण नेपाल के रास्ते भारत में न फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग चैकन्ना है। बीतें दिनों बनबसा से करीब 75 किमी. दूर नेपाल के कैलाली जिला मुख्यालय धनगढ़ी में चीन से लौटे एक छात्र में कोराना वायरस जैसे लक्षण पाए जाने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें और सजग हो गई है।

Back to top button