Haridwarhighlight

महाकुंभ मेला निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे CM त्रिवेंद्र रावत, अधिकारियों को कड़े निर्देश

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जाकर कुंभ निर्माण कार्यों को निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिये स्थाई और अस्थाई कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने गौरी शंकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। कहा कि इस बार पूर्व की तुलना में मेला क्षेत्र को अधिक विस्तृत किया जा रहा है। सभी सन्यासियों की सुविधाओं के लिये गौरी शंकर क्षेत्र स्थान घाट के निर्माण के दिशा-निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री रावत ने बैरागी कैंप से कनखल को जोड़ने वाले पुल, जल निगम की आई बेल की विशेष उपयोगिता की सराहना की।

Back to top button