Big NewsTehri Garhwal

क्रिकेट बाॅल से गिरा शराब का जाम, 11 साल के बच्चे को मार दी गोली

breaking uttrakhand newsटिहरी: टिहरी में शराब पी रहे दो लोगों को बच्चों को क्रिकेट खेलना इतना नागवार गुजारा की एक शराबी ने 11 साल के बच्चे को गोली मार दी। बच्चे को कल देर शाम को एम्स के लिए रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि अब बच्चे की हालत पहले से ठीक है।

जानकारी के अनुसार बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बॉल से शराब के गिलास में लग गई और वो गिर गया। अपनी बॉल लेने घर के चैक में पहुंचे बच्चे पर बंदूक से फायर झोंक दिया। परिजनों की ओर से तहरीर दे दी गई है, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

घटना भिलंगना ब्लाक में बासर पट्टी के ग्राम भेटी की है। रामलाल के आंगन में गई बाॅल से वो इतना गुस्सा गया कि उसने 11 साल के महेश पर गोली चला दी। बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन अब भी उस पर खतरा बना हुआ है। मामले को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है।

Back to top button