highlightUdham Singh Nagar

ब्रेकिंग : इंतजार करती रही थाईलैंड की राजकुमारी, नहीं आया विमान, ये रही वजह

breaking uttrakhand newsपंतनगर: एक दिन पहले हल्द्वानी पहुंची थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न को पंतनगर एयरपोर्ट काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उनको लेने दिल्ली से विशेष विमान को आना था, लेकिन घने कोहरे के कारण उनको लेने उनका विमान नहीं पहुंचा।

एयर इंडिया का विमान राजकुमारी सिरिंधोर्न को पंतनगर एयरपोर्ट छोड़कर वापस दिल्ली चला गया था। एरीज में अंतरिक्ष के नजारे देखने के बाद राजकुमार रात्री विश्राम के लिए रुद्रपुर आ गई थी। उनको आज वापस दिल्ली लौटना था। पंतनगर एयरपोर्ट परएयर इंडिया का विमान विजिबिलिटी मात्र 650 मीटर होने के कारण नहीं आ पाया। ऐसे में लैंडिंग करना संभव नहीं था। राजकुमारी अभी रुद्रपुर के रेडिसन होटल में ही ठहरी हुई हैं।

Back to top button