highlightNational

ब्रेकिंग : कोर्ट परिसर में वकीलों पर देशी बम से हमला, कई वकील घायल

breaking uttrakhand newsलखनऊ : वजीरगंज कोर्ट परिसर में दोपहर दो वकीलों के बीच आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि एक ने देसी बम से हमला कर दिया। अचानक हुए बम धमाके से पूरा परिसर गूंज उठा और कोर्ट में सनसनी फैल गई। हमले में कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकील घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि मामला दो वकीलों की बीच शुरू हुआ, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया। जिस वकील पर हमला किया गया, उनका नाम संजीव लोधी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा बम भी मिले हैं। घटना के बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है।

Back to top button