
रामनगर: रामनगर से बड़ी खबर आ रही है। बेकाबू डंपर ने राज चलते दो लोगों को कुचल डाला, जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा जस्सा गांजा में हुआ है। हादसे के बाद से डंपर चालक डंपर समेत फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
हादसे से लोगों में भारी गुस्सा है। इससे पहले भी क्षेत्र में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। कई बार बेकाबू डंपरों पर रोक लगाने की मांग की गई, लेकिन किसीने लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आज बड़ा हादसा हो गया।