highlightUdham Singh Nagar

झाड़ियों में मिला किसान का शव, कनपटी में धंसी मिली गोली, हत्या या फिर…?

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर के कोर्ट रोड से लगी रेवले क्रासिंग के पास एक किसान का शव झाड़ियों में मिला है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया कि उसकी दाहिनी और कनपटी में गोली लगी थी। मौके पर देशी पीएमएफ गन पाई गई। मृतक के हाथ पर गन पाउडर लगा था।

मृतक की पहचान हरियाणा फॉर्म निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कर्ज के चलते वह अपनी कुछ जमीन बेचकर काशीपुर स्थित टीचर्स कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस को मौके से गन भी मिली है।

Back to top button