highlightNainital

उत्तराखंड : चर्चा में है ये शादी, कार्ड पर छपवाया we Support “CAA” and “NRC”

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: सीएए और एनआरसी का विरोध पूरे देश में हुआ। देशभर में इसको लेकर बवाल मचा। हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी ये मामला चुनावी मुद्दा बना। दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर देश के कई राज्यों में विरोध में आंदोलन हो रहे हैं। लेकिन, उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शादी को कार्ड एनआरसी और सीएए के कारण चर्चा में आ गया है।

नैनीताल में आज शादी हो रही है। ये शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि कन्या पक्ष की ओर से जो शादी का कार्ड छपवाया गया है। उसमें वी सपोर्ट सीएए और एनआरसी छपवाया गया है। इसमें प्रेषक के नाम के नीचे लिखा है वी सपोर्ट एनआरसी एंड सीएए। इसके चलते ये शादी खासी चर्चाओं में बनी हुई है।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

 

Back to top button