highlightUdham Singh Nagar

बेटे को अस्पताल ले जा रहा था परिवार, हादसे का शिकार हो गई कार, महिला की मौत

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: रुद्रपुर से हल्द्वानी मरीज को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। कार दिनेशपुर मोड़ के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर में आवास विकास निवासी गौरव के सीने में मंगलवार की देर रात तेज दर्द होने लगा। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन सुबह उसे कार से उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जा रहे थे। कार के पलटने से सरिता देवी की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गौरव, ऋषभ, पड़ोसी काजल और कार चालक राजकुमार घायल हो गए। घायल गौरव का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल और अन्य का रुद्रपुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Back to top button