Nainital

हल्द्वानी : जेल में कैदियों को जल्द दी जाएगी टेलिफोनिक सुविधा, कर पाएंगे फोन

amit shahहल्द्वानी : कुमाऊँ की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल में जल्द कैदियों के लिए टेलिफोनिक सुविधा शुरू की जाने वाली है। अप्रैल से शुरू होने वाली प्रिजेन इनमेट कॉलिंग सिस्टम के जरिए कैदी जेल से अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। इसके अलावा जल्द ही हल्द्वानी जेल को सीसीटीवी युक्त और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि शासन द्वारा जेल रूल मैनुअल बनाया जा रहा है। जिससे कि यह तय किया जाएगा कि कैदियों को टेलिफोनिक सेवा कब और कैसे दी जाए। इसके साथ ही हल्द्वानी जेल की सुरक्षा व्यापक रूप से चाक-चौबंद हो इसके लिए जेल में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे।

Back to top button