Big News

ब्रेकिंग : रोड़वेज की चलती बस से नदी में कूदा युवक, बस में मची अफरा-तफरी…जानें क्यों ?

breaking uttrakhand newsकाशीपुर : चंडीगढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस में सवार एक युवक ने खिड़की से ढेला नदी में कूद लगा दी। हालकांकि इस दौरान युवक नदी में तो नहीं गिरा, लेकिन सड़क पर गिर गया। युवक के कूदते ही बस की सवारियों में हड़कंप मच गया। सड़क पर खून बिखरा देख सवारियों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ ही देर में युवक की तलाश कर ली। बताया जा रहा है कि काठगोदाम डिपो की रोडवेज चंडीगढ़ से सुबह छह बजे हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी।

उसके कूदते ही सवारियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। बस रोकने के बाद चालक हीरा सिंह राणा व कंडक्टर कलील अख्तर ने नीचे उतर कर देखा तो सड़क पर खून देखकर उन्होंने तुरन्त 112 इमरजेंसी नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही काशीपुर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान युवक द्वारा छोड़े गए बैग से उसकी पहचान गणेश दत्त भट्ट पुत्र आनन्द बल्लभ भट्ट निवासी ग्राम दन्या जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई।

Back to top button