BageshwarBig News

बिग ब्रेकिंग : बागेश्वर के दुग नाकुरी गांव में भूकंप से गिरा मकान, मलबे में दबी मां-बेटी को बचाया

breaking uttrakhand newsबागेश्वर: आज सुबह आए भूकंप के झटकों के नुकसान की खबर सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र दुग नाकुरी में भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार डीएम रंजना राजगुरू ने आईआरएस की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले की सभी तहसीलों से भूंकप से हुए नुकसान की जानकारी मंगाई जा रही है।

डुग नाकुरी के किडाई गांव से नुकसान की खबर आ रही है। यहां लक्ष्मण पुत्र प्रेमराम का मकान भूकंप की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है। आपदा विभाग बागेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। अभी नुकसान का पूरा विवरण प्राप्त नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र बागेश्वर के गोगिना गांव के बीस किमी जमीन के अंदर बताया जा रहा है।

Back to top button