Big NewsNainital

कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ से नैनीताल तक डोली धरती, इतनी थी तीव्रता

breaking uttrakhand newsनैनीताल: कुमाऊं मंडल में सुबह 6.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके पिथौरागढ़ से लेकर नैनीताल तक महसूस किए गए। हालंाकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.7 बताई गई है। इसका केंद्र बागेश्वर जिले का गोगिना क्षेत्र था। ये क्षेत्र पिथौरागढ़-बागेश्वर जिले की सीमा से लगा हुआ है।

पिथौरागढ़ में झटकों के चलते लोगों के घर से निकलने की सूचना है। वहीं बागेश्वर की डीएम रंजना राजगुुरु ने बताया कि फिलहाल कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, रुद्रपुर से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले में कहीं से भी भूकंप की कोई सूचना नहीं है। तहसीलों में चेक कराया जा रहा है। किसी प्रकार के झटके महसूस किए जाने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई।

उत्तराखंड पूरा प्रदेश ही भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन पांच और संवेदनशील जोन चार में आता है। ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में भूकंप के लिहाज से खासे संवेदनशील हैं। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून और टिहरी दोनों पांच और जोन चार में आते हैं।

Back to top button