Big NewsHaridwar

बड़ी खबर: गुरुकुल महाविद्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं भाजपा के कैबिनेट मंत्री और विधायक!

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय प्रबंध सभा पर कब्जे को लेकर भाजपा के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के बीच ठन गई है। दोनों ही इस मामले को लेकर आमने-सामने हैं। मामले को लेकर भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्य अधिष्ठाता कक्ष के बाहर धरना भी दिया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। उनका आरोप है कि जो भी हो रहा है। सब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के इशारे पर हो रहा है।

गुरुकुल महाविद्यालय प्रबंध सभा में कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। इस मामले को लेकर 2018 में गुरुकुल महाविद्यालय प्रबंध सभा के तत्कालीन सभा प्रधान योगेंद्र सिंह ने अंतरंग सभा की बैठक में हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री सभा के पद से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद विधायक कोर्ट चले गए। मामला अब भी न्यायालय में है और अब तक अंतिम फैसला भी नहीं आया है।

2019 में तत्कालीन सभा प्रधान ने सर्वसम्मति से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को उप प्रधान नियुक्त किया था। इसको लेकर अब दोनों गुटों में एक बार फिर विवाद हो गया। आरोप है कि एक गुट ने मंगलवार रात मुख्य अधिष्ठाता बलवंत सिंह के नाम का बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया और कक्ष में कब्जा कर दिया। अब दोनों पक्ष खुद को सही बताकर महाविद्यालय प्रबंध सभा में अपनी हकदारी बता रहे हैं।

Back to top button