
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में रुद्रपुर शहर से सटे बिलासपुर क्षेत्र के सुभाष नगर में एक युवक ने अपनी 8 साल की मासूम और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों को घटना की जानकारी गोली की आवाज सुनकर लगी। फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में हडकंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बच्ची और पत्नी समेत खुद को एक युवक ने गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि युवक कर्ज से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने अपने पूरे परिवार को ही गोली से उड़ा दिया।
बताया जा रहा है कि रामपुर जिले के बिलासपुर थाने के सुभाषनगर निवासी ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी कर्ज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। आज सुबह सभी घरवाले बाहर गए थे। तभी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने परेशान आकर पत्नी प्रीति और मसूम बेटे सचिन को गोली मार दी। इस बात को वह बर्दाश्त न कर पाया तो उसने खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर को जब परिजन और परिचित घर पहुंचे तो घर मे तीनों लाश देख सबके होश उड़ गए।
https://youtu.be/zpyBlKIX2oE