Dehradun

देहरादून : ई-रिक्शा चालकों ने मांगी भीख, समर्थन देने पहुंचे हरीश रावत

amit shahदेहरादून : मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों ई-रिक्शा चालकों ने एक ई-रिक्शा को आग के हवाले किया तो वहीं आज ई-रिक्शा चालकों ने परेड ग्राउंड के आसपास  भीख मांगी. इस दौरान पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। वहीं ई-रिक्शा चालकों का समर्थन करने आज पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे।

हरीश रावत ने ई-रिक्शा चालकों को कहा कि वो उनकी समस्याओं से सरकार को अवगत कराएंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार को इस तरह से गरीबों के काम की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्हें उनके हक काम करने दिया जाए।  वहीं इस दौरान क्रमिक अनशन पर बैठे पर ई-रिक्शा संचालकों ने कहा कि जब देहरादून की मुख्य सड़कों पर सिटी बसों और ऑटो के संचालन की अनुमति दी जा सकती है तो फिर ई-रिक्शा चालकों के साथ ये जुर्म क्यों किया जा रह है।

हरीश रावत की पोस्ट

वहीं हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि परेड ग्राउण्ड, देहरादून में देवभूमि ई-रिक्शा वैलफेयर सोसाइटी, देहरादून अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हुये हैं, मैं उनसे मिलने गया और उनकी समस्याओं के सम्बन्ध अधिकारियों से वार्ता की।

https://youtu.be/zpyBlKIX2oE

Back to top button