
रुद्रपुर: रामपुर से हल्द्वानी आई बरात वापस लौट रही थी। इस दौरान टांडा जंगल में दूल्हा-दुल्हन की कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का तो बुरा हाल हुआ ही, जिस पेड़ से कार टकराई, वो पोड़ में गिर गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार में सवार दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोगों की जान बच गई।
यूपी के जिला रामपुर निवासी शुभम की बरात हल्द्वानी पीलीकोठी आई थी। बुधवार को बरात विदा होने के बाद रुद्रपुर होते हुए रामपुर लौट रही थी। इसी बीच टांडा जंगल के पास तेज रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे सेमल के पेड़ से टकरा गई। अगर कार में एयरबैग नहीं होता, तो एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई। वहीं मामूली रूप से घायल दूल्हा-दुल्हन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में दूल्हा-दुल्हन और कार सवार अन्य को दूसरी कार से रामपुर भेजा गया।
https://www.youtube.com/watch?v=kjRRZcJLug0