highlightNational

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मिलने लगा चंदा, मोदी सरकार ने दान किया 1 रुपया

breaking uttrakhand newsअयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट को दान मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मोदी सरकार ने ट्रस्ट को मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए एक रुपये नकद दान किया है। गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मु्र्मू ने सरकार की ओर से यह राशि दान की। ट्रस्ट बिना किसी शर्त के दान, अनुदान, चंदा, मदद और योगदान नकद, अचल संपत्ति के तौर पर स्वीकार करेगा।

अयोध्या विवाद में हिंदू पक्ष के मुख्य वकील रहे 92 वर्षीय के परासरन को राम मंदिर ट्रस्ट में ट्रस्टी बनाया गया है। परासरन के अलावा इस ट्रस्ट में एक शंकराचार्य समेत पांच सदस्य धर्मगुरु ट्रस्ट में शामिल हैं। साथ ही अयोध्या के पूर्व शाही परिवार के राजा विमलेंद्र प्रताप मिश्रा, अयोध्या के ही होम्योपैथी डॉक्टर अनिल मिश्रा और कलेक्टर को ट्रस्टी बनाया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही देशभर के लोगों से ट्रस्ट को एक-एक रुपये का चंदा देने की अपील कर चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=s9Z-OFH9hVw

Back to top button