Big NewsNainital

उत्तराखंड : बेरहम मां की करतूत, कड़कड़ाती ठंड में बच्ची को नाले में फेंक गई, बच्चे की पड़ी नजर

 

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

नैनीताल : एक बार फिर उत्तराखंड में मां की ममता के उलट मां का क्रूक चेहरा देखने को मिला. सरकार और लोग चाहे कितने ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बातें करलें औऱ कितने ही अभियान चला कर ढिंढौरा पीट लें लेकिन ये नैनीताल में ये सच्चाई देख सब जमीनी हकीकत बयां हो रही है।

एक बच्चे को सुनाई दी बच्ची की रोने की आवाज

बता दें कि नैनीताल में सुबह करीब 7 बजे 7 नंबर क्षेत्र के नाले में कड़कड़ाती ठंड में सुबह एक नवजात बच्ची नग्न अवस्था में मिली। जो जोर जोर से चीख रही थी। नवजात बच्ची की चीख पुकार उसकी मां के कानों तक तो नहीं पहुंची लेकिन वहां से गुजर रहे एक बच्चे को जरुर सुनाई दी। बच्चे ने नवजात के पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने बच्ची को बीडी पांडे चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची को कड़कड़ाती ठंड में ऐसे बिन कपड़ों के देख उनका दिल सहम गया। जिस बच्ची ने अभी दुनिया भी नहीं देखी उसे उसकी बेरहम दिल मां नग्न अवस्था में कड़कंड़ाती ठंड में फेंक गई।

Back to top button