Big NewsNainital

उत्तराखंड: वकील ने भरी अदालत में दी जज को जान से मारने की धमकी!

breaking uttrakhand newsनैनीताल: नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सुनवाई के दौरान ही एक वकील ने जान से मारने की धमकी दे डाली। जज ने वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह अपनी अदालत में सुनवाई कर रहे थे।

इस दौरान सीनियर अधिवक्ता भूदेव शर्मा की उनसे बहस हो गई। आरोप है कि उन्होंने जज के काम में बाधा डालने के साथ ही जज को अदालत में ही जान से मारने की धमकी डे डाली। जज ने मामले में तल्लीताल थाने में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा है कि आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले की जांच उप निरीक्षक दिलीप कुमार को सौंपी है। सीओ ने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=zpyBlKIX2oE

Back to top button