highlightNainital

नकदी और स्कूटी के साथ कुत्ता भी उठा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद

lootनैनीताल: नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार में रेस्टोरेंट में चोरी का मामला सामने आया है। विमल कुमार रोजाना की तरह काम खत्म कर घर गए। सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो रेस्टोरेंट का किनारे का दरवाजा खुला था। पार्किंग में खड़ी स्कूटी भी गायब मिली। वो उस वक्त हैरान रह गए, जब अंदर जाकर देखा कि उनका पालतु कुत्ता और दुकान में रखी नकदी व सामान भी गायब मिला।

दुकान का सीसीटीवी फुटेज खगांला, तो फुटेज में तीन युवकों स्कूटी और कुत्ता चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार चोरी करने वालों में एक नेपाली भी शामिल बताया जा रहा है। कुत्ते के वहां होने से रेस्टोरेंट लॉक नहीं किया जाता था। स्कूटी की चाबी रेस्टोरेंट के अंदर ही थी। बताया जा रहा है कि परिचित के होने के कारण कुत्ता भी उन पर नहीं भोंका, जिसका चोरों ने फायदा उठाया।

Back to top button