Big NewsDehradun

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोरोना की दहशत, एम्स में एक और मरीज में मिलते-जुलते लक्षण!

breaking uttrakhand newsऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर खौफ बढ़ रहा है। शुक्रवार को एक और संदिग्ध एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उसमें कोरोना वायरस के मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। संदिग्ध व्यक्ति को आज निर्मल अस्पताल से एम्स में रेफर किया गया। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

इससे पहले गुरूवार को भी एक युवती में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए थे। युवती चीन से लौटी थी। घर पहुंचने के बाद उसे जुकाम समेत कोरोना के अन्य लक्षण भी नजर आए। जिसके बाद उसे दून अस्पताल और फिर वहां से एम्स रेफर किया गया। उसके सेंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। अब एक और मामला सामने आने से एम्स अस्पताल प्रबंधन भी अलर्ट पर है।

Back to top button