Haridwar

रुड़की : कोतवाली पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार, नगदी भी बरामद

amit shahरुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक चोर गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को चोरी किए गए 34 हज़ार की नकदी बरामद हुई है। पुलिस अब चोर का आपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है। पकड़ा गया चोर  रुड़की के खटका गांव का निवासी है।

पुलिस के मुताबिक जिस तरीके से रुड़की में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है उसी को लेकर पुलिस अब पकड़े गए चोर से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपी चोर आकाश रुड़की के खटका गांव का निवासी हैं।

गौरतलब है कि रुड़की में आए दिन बढ़ रही आपराधिक वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है पुलिस लगातार  बढ़ रही आपराधिक वारदातों से बेहद मुश्किल में है।हालांकि पुलिस ने चार दिन पहले व्यापारी पर गोली चलाने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

Back to top button