highlightSports

क्रिकेट इतिहास में दो मैचों में लगातार सुपर ओवर, भारत ने न्यूजीलैंड को फिर हराया

breaking uttrakhand newsभारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया है। वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी-20 खेला गया था। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम भी इतने ही रन बना पाई।

सुपर ओवर में कीवियों के लिए टिम सिफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे थे। एक विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन केएल राहुल के शुरुआती वार और फिर कोहली के पराक्रम के बूते टीम इंडिया ने 5 गेंद पर ही 16 रन बना लिए। इसके पहले शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह गेंदों पर महद सात रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ छह रन ही दिए।

भारत और न्यू जीलैंड के बीच वेस्टपेक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला गया T20 मैच ड्रॉ रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20.0 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। जवाब में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम ने 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

Back to top button