Big NewsNainital

हल्द्वानी में दो हत्याओं से सनसनी, कैंची धाम में बाबा, कालाढूंगी में युवती की हत्या

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : हल्द्वानी में आज दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे सनसनी फैल गई। कैंची धाम क्षेत्र में बाबा की हत्या का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। मृतक बाबा केशर नाथ की उम्र 100 साल के करीब बताई जा रही है। बाबा के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।

अनुसार बाबा 2004 से कैंची के जंगल में रह रहे थे। जिस स्थान पर बाबा रहते थे, उनके साथ उनका एक साथी भी रहता था. बाबा का साथी तीरथ सिंह भी घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर करीब एक लाख रुपये भी बरामद हुए हैं।

दूसरी और कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बैल पोखरा सड़क किनारे एक युवती की जली हुई लाश मिली। सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवती के शव की हालत देख लोग दहशत में हैं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार, घटना देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। लोगों ने सुबह सड़क से 100 मीटर अंदर खेत में युवती की लाश देखी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button