
पौड़ी : उत्तराखंड में बीते दिन पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। चमोली, धनोल्टी, नैनीताल, उत्तरकाशी, मसूरी, चकराता, पौड़ी की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी. पहाड़ चांदी से चमक उठे। बर्फबारी देख पर्यटकों के चहरे तो खिले लेकिन ये स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी। कई रास्ते बंद हो गए जिसमे बीते दिन पौड़ी गढ़वाल नौगाँवखाल चौबटाखाल के बीच एक बारात फंस गई। शादी का मुहूर्त भी निकला जा रहा था लेकिन तभी युवा संगठन के लोग वहां पहुंचे औऱ बारात को जैसे तैसे वहां से निकाल कर रवाना किया।
जी हां घटना बीते दिन पौड़ी गढ़वाल की है। मवाना गाँव से बारात को थलीसैण जाना था। लेकिन बर्फबारी के कारण बाराती नौगाँवखाल चौबटाखाल के बीच महाविद्यालय के पास फंस गए जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं चौन्दकोट युवा संगठन के युवा देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे और रास्ता खोलकर छोटे वाहनो को किसी तरह से मौके से रवाना किया साथ ही बारात को भी जिला प्रशासन की मदद से निकाला। हालांकि बारात दुल्हन के घर देर से पहुंची लेकिन सुरक्षा सबसे पहले है। सभी बाराती सुरक्षित दुल्हन को लेकर पहुंचे।