
सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो की पति पत्नी का बताया जा रहा है. वीडियो में एक पति अपनी पत्नी की बेरहमी से लातों से पिटाई कर रहा है। ये वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ जिल के अंतू क्षेत्र का बताया जा रहा है।
शक के चलते पत्नी की पिटाई, खुद था दूसरी महिला से संबंध
जानकारी मिली है कि उदयपुर की सोनम की शादी अंतू के मझिलहा के दीपक से दो साल पहले हुई थी. पति दीपक का आए दिन पत्नी से विवाद होता था। पति अपनी पत्नी पर शक करता है कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध है और इसी वजह से वह उसे राेज पीटता है। जबकि पत्नी ने अपने ही पति को दूसरी महिला के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। जिसकी शिकायत वह पुलिस से करने जा रही थी। जिससे उसका पति नाराज होकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
बेदर्दी से पिटाई कर दी जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना लिया। वहीं राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद महिला की जान बची। जिसके बाद अब महिला की पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इसके बाद से आरोपी पति फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
https://youtu.be/zpyBlKIX2oE