highlightNational

बिल्ली के गले में घंटी बांधना तो सुना होगा, यहां लोगों ने भेड़िये के गले में बांध दी, जानें क्यों ?

breaking uttrakhand newsसंभल : यूपी के संभल जिले के गांव रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर खादर में भेड़िए से बचाव के लिए ग्रामीणों ने अनूठा तरीका अपनाया है। ग्रामीणों ने सोमवार को दिन में एक भेड़िए को पकड़ा और उसके बाद उसके गले में घंटी बांध कर उसे जंगल के लिए छोड़ दिया। ताकि जब भेड़िया गांव की ओर आए तो लोग सतर्क हो जाएं और हानि होने से बच जाए।

संभल जिले के डीएफओ डीके चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें भेड़िए के वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में क्षेत्रीय कर्मचारियों को हकीकत की जांच के लिए लगाया गया है। वैसे किसी जानवर को पकड़कर उसके गले में घंटी आदि बांधना उचित ही नहीं है, बल्कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के भी खिलाफ है।

Back to top button