Big NewsChampawat

अंत्येष्टि करने गए लोगों पर गिरी मकान की छत, मलबे में कई दबे, चार की हालत नाजुक

breaking uttrakhand newsचम्पावत: लगातार हो रही बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के नरसिंह डांडा गांव में अंत्येष्टि में गए 15 से 20 लोग एक दो मंजिले मकान की छत गिरने के कारण मलबे में दब गए। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंपावत और खेतीखान में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि नरसिंह डांडा गांव में 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी, वो पुराने कमान में रहते थे। मौक की सूचना के बाद सुबह उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लोग उनके घर पहुंचे। जिस वक्त गांव वाले घर में थे, उस वक्त तेज बारिश हो रही थी।

जैसे ही लोग बारिश से बचने के लिए दो मंजिले मकान में गए। पुराने मकान की छत गिर गई। इस दौरान सभी लोग मलबे में दब गए। इसमें चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button