Dehradunhighlight

देहरादून पुलिस को 10 हाईटेक बाइकों की सौगात, बेहतर माइलेज के साथ ये है खास खूबियां

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून पुलिस को ओएनजीसी के  बाद एक निजी कंपनी ने 10 हाईटेक बाइकों की सौगात दी. ये बाइकें दिखने में तो हाईटेक है ही साथ ही उसकी खूबियां भी हाईटेक है। वहीं देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कंपनी को धन्यवाद अदा किया है और कहा है कि इस मदद से देहरादून पुलिस की पुलिसिंग में सुधार होगा औऱ साथ ही चीता पुलिस भी गश्त में हर जगह उपलब्ध रहेगी.
मिली जानकारी के अनुसार ये बाइक्स पुलिस की आवश्यकतानुसार काफी सुविधाओं से लैस हैं इससे पुलिस को पेट्रोलिंग में कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। देहरादून पुलिस कप्तान अरुण  मोहन जोशी ने कहा की इन हाइटेक बाइकों से हमारी पुलिसिंग और बेहतर होगी। बताया कि अपराधियों को धर दबोचने में ये बाइकें कारगार साबित होगी। बाइक का माइलेज बेहतर है और बाइक को हाईवे के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
बता दें कि इससे पहले ओएनजीसी ने देहरादून पुलिस को बाइकों की सौगात दी थी ताकि देहरादून की पुलिसिंग  में थोड़ा सुधार हो।

Back to top button