Dehradun

ऋषिकेश : नवजात बच्ची को कीचड़ में फेंक गई बेदर्द मां, नोंचते रहे कुत्ते

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : तीर्थनगर ऋषिकेश से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सरकार चाहे लाख दावे कर ले और लोग चाहे कितनी भी जागरुक रैली निकाल लें लेकिन जमीनी सच्चाई सब  बयां करती है कि आज भी लोगों की क्या सोच है. बेटी को बेटों के बराबर समझने का दावा करने वाले हमारे समाज के लोग ही बेटी पैदा होने पर उसे लावारिश की तरह छोड़ जाते हैं।

जी हां ऋषिकेश में एक मां अपनी नवजाती बच्ची को बीच सड़क में कीचड़ में फेंक गई जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। जब वहां के लोगों की नजर उस पर पड़ी औऱ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना सुबह 5 बजे की 

मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। चंद्रभागा नदी में कुछ लोग सुबह सुबह आग ताप रहे थे कि अचानक एक कुत्ता मुंह में दबा कर भागता हुआ दिखाई दिया। जब लोगों ने पास आकर देखा तो वो नवजात बच्ची के शरीर को नोंच रहे थे। ये देख लोगों न कुत्ते से बच्ची के नवजात शव को छुड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी मिली है कि नवजात बच्ची के नाल पर चिमटी लगी हुई थी। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी इंजार्ज उत्तम सिंह रमोला का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Back to top button