National

एक तऱफा प्यार में पागल युवती ने युवक पर फेंका तेजाब!

Breaking uttarakhand newsउन्नाव के मौरावां में एक युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। घायल युवक लखनऊ के पल्स हॉस्पिटल में भर्ती है। हालांकि पुलिस ने अभी तेजाब की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है और इसे एकतरफा प्रेम का मामला बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी युवती पीड़ित युवक की पड़ोसी हैं। दोनों मौरावां क्षेत्र के गांव गोनामऊ के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक डेयरी का संचालन करता है। सोमवार को देर रात करीब दो बजे वह टैंकर में दूध भेजने के बाद डेयरी में साफ सफाई कर रहा था। तभी इसी दौरान आरोपी युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। जिससे युवक की गर्दन, कान, सीना और पीठ झुलस गई।

घायल युवक को तुरंत लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल पल्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस को एकतरफा प्यार के केस की आशंका है। जानकारी मिली है कि दोनों के धर्म भी अलग हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

Back to top button