Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुलिस ने ढाई साल के बच्चे को चंद घंटों में किया सकुशल बरामद

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर : गदरपुर पुलिस ने 10 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए लापता हुए ढाई वर्षीय बच्चे को बरामद किया। एसपी अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को एक सूचना मिली थी कि बरेली से आए हुए रिश्तेदारी में एक बालक जिसकी उम्र ढाई साल बताई जा रही है, अचानक रिश्तेदारों के घर से गायब हो गया था। इस पर गदरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर लिया है।

पुलिस से जानकारी मिली है कि ये बच्चा दूसरे गांव में किसान द्वारा दी गई सूचना पर सकुशल बरामद किया गया है। वहीं लड़के के मामा का कहना था कि शादी के तैयारियों में हम बाजपुर से गदरपुर के बड़ी राई गांव में भात की रस्म अदा करने के लिए आए हुए थे। तभी मेरा भांजा गायब हो गया था जिसको पुलिस ने  8 से 10 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

 

Back to top button