highlightInternational News

ब्रेकिंग : यहां क्रैश हुआ यात्री विमान, 80 से ज्यादा लोग थे सवार

breaking uttrakhand newsअफगानिस्तान की आरियाना एयरलाइंस का एक यात्री विमान सोमवार को गज़नी प्रांत में तालिबान के कब्ज़े वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक इस विमान में करीब 83 लोग सवार थे। विमान हवा में ही आग का गोला बन गया। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर करीब 10 मिनट पर देह याक जि़ले में हादसे का शिकार हुआ। यह इलाका तालिबान के कब्ज़े में है।

प्रांतीय परिषद के दो सदस्यों ने भी विमान के दर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। गजनी प्रांत की पहाड़ियां हिंदूकुश पर्वतों की तलहटी में पड़ती हैं और वहां सर्दियों में ज़बर्दस्त ठंड पड़ती है। इससे पहले साल 2005 में अफगानिस्तान में विमान हादसे का शिकार हुआ था। तब काम एयर की पश्चिमी हेरात से राजधानी जा रही उड़ान पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। देश में हुए युद्ध में कई विमान हादसे का शिकार हुए हैं।

Back to top button