
संभल: दो सगी बहनों के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। चैंकाने वाली बात यह है कि दोनों बहनों को अगवा करने वालों ने खुद को पुलिस वाला बताया था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला शनिवार की देर रात का बताया जा रहा है। पुलिस की वर्दी में पुलिस की वर्दी पहने कुछ बदमाश उनके घर में घुसे थे। उन्होंने शराब तस्करी का आरोप लगाते हुए पहले घर में शराब के नाम पर तलाशी की और उसके बाद पीड़ित पिता और उसकी दो बेटियों को गाड़ी में बिठा कर गांव के बाहरी छोर पर ले गए। जहां बदमाशों ने दोनों युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।