
रुद्रपुर: मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भीषण ठंड में रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में एक नवजता बच्ची लावारिस पड़ी मिली। लोगों ने बच्ची को देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंच पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली प्रभारी कैलाश भट्ट ने बताया कि बच्ची को छोड़ने वाले कि तलाश की जा रही है। नवजात बच्ची 12 दिन की बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि अमृत अस्पताल में बच्ची का मुफ्त इलाज होगा। रेलवे स्टेशन में मिली इस बच्ची का नाम उजाला रखा गया है। इसके साथ ही पुलिस बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले की तलाश भी कर रही है।