
रुद्रपुरः रुद्रपुर शहर के सिंह कॉलोनी स्थित रेलवे क्रासिंग पर दो युवकों के शव मिलने से सनीसनी फैन गई। रेलवे काॅलोनी का गार्ड सुबह पटरी के पास घूमने गया था। इस दौरान उसे दो युवकों की कटी लाश मिली। उसने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी।
गार्ड के अनुसार रात 9 बजे के आसपास उसने दोनों को रेलवे ट्रैक के पास स्कूटी खडी कर आगे जाते हुए देखा था। दोनों के जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है। 24 साल को मनोज कुमार असगोली, द्वाराहाट, रानीखेत का रहने वाला था। जबकि राजीव कुमार रम्पुरा वार्ड नंबर-4 का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त थे और साथ में वीडियोग्राफी का काम करते थे। पास की ही थापर कॉलोनी में दोनों किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है।